प्रधानमंत्री पहुंचे कुरनूल, श्रीशैलम में भगवान मल्लिकार्जुन का किया पूजन

Posted on: 2025-10-16


श्रीशैलम, 16 अक्टूबर । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज सुबह आंध्र प्रदेश के एक दिवसीय दौरे पर कुरनूल पहुंचे हैं। प्रधानमंत्री

ने सबसे पहले श्रीशैलम में स्थित मंदिर में भगवान भ्रामराम्बा व मल्लिकार्जुन के दर्शन कर पूजा अर्चना की।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सुबह 11 बजे करनूल हवाई अड्डे पर पहुंचे। यहां प्रधानमंत्री का स्वागत राज्यपाल नजीर, मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू और उप मुख्यमंत्री पवन कल्याण ने किया। इसके बाद प्रधानमंत्री माेदी राज्य के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू और उप मुख्यमंत्री पवन कल्याण के साथ एक सैन्य हेलीकॉप्टर से श्रीशैलम पहुंचे। यहां श्रीशैलम भ्रामराम्बा गेस्ट हाउस का दौरा किया और थोड़ी देर विश्राम के बाद वे श्री भामराम्बा मल्लिकार्जुन स्वामी वरला देवस्थानम में मल्लिकार्जुन स्वामी की विशेष पूजा-अर्चना की। मंदिर में पुजारियों और मंदिर के अधिकारियों ने उनका औपचारिक स्वागत किया। माेदी ने भगवान मल्लिकार्जुन का पंचामृत से रुद्राभिषेक किया। यहां

पूजा के बाद प्रधानमंत्री शिवाजी प्रेरणा केंद्र का दौरा करेंगे।

निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार प्रधानमंत्री माेदी यहां के बाद कुरनूल जाएंगे। वहां लगभग 13 हजार से अधिक की परियाेजनाओं का उद्घाटन और लाेकार्पण करेंगे। इसके बाद माेदी एक जनसभा काे संबाेधित करेंगे।