भूपेश बघेल ने ट्वीट कर कहा है कि वे पाटन से ही चुनाव लड़ेंगे

Posted on: 2023-10-02


रायपुर, 2 अक्टूबर ।मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट कर कहा है कि वे पाटन से ही चुनाव लड़ेंगे ।उन्होंने कहा है कि कोई गलतफहमी में न रहे, भूपेश बघेल किसी से डरता नहीं है़, सीट ढूँढने वाले कोई और होंगे। अगर पार्टी टिकट देगी तो सिर्फ और सिर्फ पाटन से ही चुनाव लड़ूँगा।

उल्लेखनीय है कि रविवार को कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक हुई है।स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष अजय माकन ने पत्रकारों को बताया की अधिकांश सीटों पर सिंगल नाम तय हो गए हैं। माकन ने कहा कि सभी 90 सीटों पर सहमति बन गई है। जल्द ही दिल्ली में कांग्रेस कार्य समिति की बैठक होगी और इन नामों पर अंतिम मुहर लग जाएगी।