देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1,573 नए मरीज

Posted on: 2023-03-28


नई दिल्ली, 28 मार्च। देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1,573 नए मरीज सामने आए हैं। इस अवधि में 888 मरीज स्वस्थ हुए हैं। अब तक कोरोना वायरस से 4,41,65,703 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मंगलवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार देश में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 10,981 हो गई है। दैनिक संक्रमण दर 1.30 प्रतिशत है। टीकाकरण की बात करें तो पिछले 24 घंटे में 11,339 खुराक दी गई हैं। देश में अबतक कोरोना से बचाव के टीके की 220.65 करोड़ खुराक दी जा चुकी है। पिछले 24 घंटे में 1,20,958 लोगों की जांच की गई है। अबतक कुल 92.11 करोड़ लोगों की जांच की जा चुकी है।