दुनिया भर में ऑनलाइन ठगी के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं और साइबर अपराधी अब लोगों की बैंकिंग जानकारी हथियाने के लिए एक और नया तरीका अपना रहे हैं। इसी बढ़ते खतरे को देखते हुए FBI ने iPhone और Android उपयोगकर्ताओं के लिए विशेष चेतावनी जारी की है और लोगों से अतिरिक्त सतर्क रहने की अपील की है।
कैसे
फंसा रहे हैं स्कैमर्स?
FBI के मुताबिक धोखेबाज़ खुद को बैंक, बीमा
कंपनियों या वित्तीय संस्थानों का प्रतिनिधि बताकर
लोगों से संपर्क कर रहे हैं।
वे ईमेल,
मैसेज और फोन कॉल के जरिए यूज़र को
भरोसे में लेते हैं और उनसे ऑनलाइन बैंकिंग से जुड़ी संवेदनशील जानकारी चुरा लेते
हैं।
इंटरनेट क्राइम कंप्लेंट सेंटर का कहना
है कि जनवरी से अब तक हजारों मामले दर्ज हुए हैं, जिनमें
लोगों को करीब ₹2,341
करोड़ का
भारी नुकसान उठाना पड़ा है।
स्कैम
कैसे होता है?
ऐसे
बचें बैंकिंग फ्रॉड से
FBI ने उपयोगकर्ताओं को सुरक्षा के लिए ये जरूरी कदम अपनाने की
सलाह दी है: