केंद्रीय मंत्री खट्‌टर के साथ राज्य मंत्री साहू ने पीएम आवास व अमृत मिशन- 2 पर की चर्चा

Posted on: 2024-10-01


बिलासपुर | केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्‌टर के साथ केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू ने आवास एवं शहरी मामलों के 100 दिन के कार्यो की समीक्षा दिल्ली में विभागीय अफसरों की मौजूदगी में की। राज्य मंत्री तोखन साहू ने छत्तीसगढ़ के लिए स्वीकृत कार्यों पर बात की और अफसरों से प्रगति रिपोर्ट मांगी। बैठक में पीएम आवास और अमृत मिशन 2 के तहत स्वीकृत कार्यों पर विस्तार से चर्चा की गई। केंद्रीय मंत्रिमंडल ने अगले 5 वर्षों में पात्र शहरी गरीबों और मध्यम वर्ग के परिवारों के लिए अतिरिक्त 1 करोड़ पक्के घरों के निर्माण के लिए मंजूरी दी है।

इस पर अफसरों से वर्तमान स्थि​ति की जानकारी ली गई। अफसरों ने बताया कि पीएमएवाई-यू के तहत, 1.18 करोड़ घरों को मंजूरी दी गई है, जबकि 85.5 लाख से अधिक घरों का निर्माण कर लाभार्थियों को दिया चुका है। केंद्रीय राज्य मंत्री ने कहा कि 100 दिन में जनहित के प्रोजेक्ट के साथ ही आम लोगों से जुड़े कार्यों की समीक्षा की गई। उन्हांेने कहा कि इन 100 दिनों में पूरे देश में आवास एवं शहरी मामलों में कार्य हुए हैं। पीएमएवाय 2.0 शुभारंभ सरकार के 100 दिनों के एजेंडे की एक बड़ी उपलब्धि है।