पांच बार शिकायत के बाद भी समाधान नहीं, विजयापुरम के लोगों ने घेरा निगम

Posted on: 2024-10-01


लगातार पांच बार ​िशकायत के बाद भी समाधान नहीं होने पर विजयापुरम कॉलोनी के रहवासियों ने सोमवार को निगम दफ्तर का घेराव कर दिया। इनकी मांग है कि कॉलोनी के अटल आवास के रहवासियों का कॉलोनी के मेन गेट से आना-जाना बंद किया जाए, क्योंकि इनके लिए पीछे चांटीडीह सब्जीमंडी से सड़क और नाली बन गई है, फिर भी ये मेन गेट से ही आना-जाना करते हैं।

महिलाओं का आरोप है कि अटल आवास में रहने वाले कुछ युवा रात में शराब के नशे में गाली-गलौज करते हैं। इससे कॉलोनीवासी परेशान हैं। इसके बाद अटल आवास के लोग भी निगम पहुंचे और कहा कि ​कॉलोनी के मुख्य गेट से आने-जाने पर कोई भी रोक नहीं लगा सकता। पीछे की सड़क से कॉलोनीवासी भी आना-जाना करें। दोनों पक्षोें के लोगों ने एडिशनल कमिश्नर को ज्ञापन सौंपा।