सैमसंग गैलेक्ली S24 FE ₹59,999 की शुरुआती कीमत पर लॉन्च

Posted on: 2024-09-28



 टेक्नोलॉजी डेस्कनई दिल्ली। सैमसंग ने ग्लोबल मार्केट में Samsung Galaxy S24 का फैन एडिशन लॉन्च कर दिया है। इसे Galaxy S23 FE के सक्सेसर के तौर पर कई अपग्रेड फीचर्स के साथ लाया गया है। गैलेक्सी FE लाइनअप में प्रोविजुअल इंजन पेश किया हैजो बेहतर परफॉर्मेंस का दावा करता है। इसमें एआई खूबियां भी दी गई हैं।

सैमसंग गैलेक्सी S24 FE फिलहाल सिर्फ अमेरिका में उपलब्ध हैलेकिन सैमसंग जल्द ही इस डिवाइस को दूसरे बाजारों में भी लॉन्च कर सकता है। इसमें 8GB रैम और तीन स्टोरेज विकल्प हैं।

सैमसंग गैलेक्सी S24 FE: स्पेसिफिकेशन

·         डिस्प्ले : सैमसंग गैलेक्सी S24 FE में राउंडेड कॉर्नर वाला 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.7 इंच का फुल HD+ डायनामिक एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। डिस्प्ले में 1080 x 2340 पिक्शल की रेजोल्युशन मिलेगी।

·         कैमरा : फोटोग्राफी के लिए गैलेक्सी S24 FE के बैक पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें ऑप्टिकल इमेज सब्लिमेशन (OIS) के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 3x ऑप्टिकल जूम और OIS के साथ मेगापिक्सल का टेलीफोटो सूटर और 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड कैमरा दिया गया है। वहींसेल्फी और वीडियो रिकॉर्डिंग के लिए स्मार्टफोन में 10 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।

·         प्रोसेसर और OS: परफॉर्मेंस के लिए सैमसंग ने एड्रॉयड 14 पर बेस्ड वन UI 6.1. ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करने वाला एक्सिनोस 2400 सीरीज का चिपसेट दिया गया है।

·         बैटरी और चार्जिंग : पावर बैकअप के लिए फोन में 25W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4700 mAh की दी गई है।

·         कनेक्टिविटी ऑप्शन : कनेक्टिविटी के लिए फोन में 14 5G बैंड, 2G, 4G, Wi-Fi 6E, ब्लूटूथ v5.3 और चार्जिंग के लिए USB टाइप पोर्ट दिया है।