वीवो ने ग्राहकों के लिए वी सीरीज में एक नया स्मार्टफोन
Vivo V40e 5G को लॉन्च कर दिया है. अहम
खासियतों की बात करें तो इस वीवो स्मार्टफोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी प्रोसेसर, दमदार बैटरी, 80 वॉट फास्ट चार्ज
सपोर्ट और 50 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा सेंसर
जैसी खूबियां दी गई हैं.
इस फोन की खास बात यह है कि इसमें आपको वेट टच फीचर
मिलेगा, यानी गीले हाथों से
भी अगर आप फोन को चलाते हैं तो फोन काम करेगा. डस्ट एंड स्पलेश रेसिस्टेंस के लिए
इस फोन को IP64 रेटिंग मिली हुई है.
इसके अलावा सिक्योरिटी के लिए फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर सपोर्ट भी
मिलेगा
वीवो V40e कीमत और ऑफर
वीवो V40e स्मार्टफोन दो वैरिएंट में आता है। इसके 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की
कीमत 28,999 रुपये है, जबकि 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट
की कीमत 30,999 रुपये है। अगर कलर
ऑप्शन की बात करें, तो फोन रॉयल ब्रॉन्ज़ और मिंट ग्रीन कलर ऑप्शन में आएगा।
फोन को ई-कॉमर्स फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकेगा। फ्लिपकार्ट सेल में फोन को सस्ते
में खरीद पाएंगे। इसके अलावा फोन को वीवो इंडिया ई-स्टोर से ऑनलाइन खरीद पाएंगे।
साथ ही अथॉराइज्ड रिटेल स्टोर से वीवो V40e को ऑफलाइन खरीद
पाएंगे।
वीवो V40e के स्पेसिफिकेशन्स
वीवो V40e में 6.77 इंच का फुल एचडी एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है, जो 1080x2329 पिक्सल रेजोल्यूशन के
साथ आता है। फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट दिया जाता है। अगर प्रोसेसर की बात
करें, तो फोन ऑक्टा-कोर
मीडियाटेक डाइमेंशन 7300 चिपसेट के साथ आएगा। फोन एंड्रॉइड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम
बेस्ड फनटचओएस कस्टम स्किन पर काम करता है। Vivo V40e के रियर पैनल पर ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है।
इसमें f/1.79 अपर्चर वाला 50MP मेन कैमरा सेंसर दिया
गया है। साथ ङी 8MP अल्ट्रा वाइड कैमरा सेंसर दिया गया है। सेल्फी के लिए
फोन में 50MP का फ्रंट कैमरा दिया
गया है। पावर बैकअप के लिए फोन में 5500mAh बैटरी दी गई है। फोन में 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। Vivo V40e इन-डिस्प्ले
फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस है