व्हाट्सप लाया है नए फीचर अनजान कॉल और मैसेज पर खुद-ब-खुद हो जाएंगे ब्लॉक

Posted on: 2024-09-24


व्हाट्सप एक नए सिक्योरिटी फीचर की टेस्टिंग कर रहा है, जो आने वाले दिनों में अनजान कॉल और मैसेज से आपको छुटकारा दिलाएगा। दरअसल वॉट्सऐप का नया फीचर ऑटोमेटिकली अनजान कॉल और मैसेज को ब्लाक कर देगा। यह यूजर प्राइवेसी में मील का पत्थर साबित हो सकता है। बता दें कि पिछले कुछ सालों में वॉट्सऐप पर फेक मैसेज और कॉल की संख्या में इजाफा दर्ज किया गया है। ऐसे में वॉट्सऐप की ओर से एक नया फीचर पेश किया गया है।

 

जल्द मिलेगा ये नया फीचर
यह फीचर पहले से वॉट्सऐप बीटा टेस्टर के लिए उपलब्ध है। रिपोर्ट की मानें, तो जल्द ही नए फीचर को रोलआउट किया जाएगा। इस फीचर के साथ दो नए फीचर को जोड़ा जाएगा। इस फीचर को डब्लू बीटाइन्फो अपडेट में स्पॉट किया गया है। कंपनी इस फीचर को आने वाले दिनों में ज्यादा से ज्यादा यूजर्स के लिए रोलआउट कर सकती है।

कैसे कर पाएंगे नए फीचर का इस्तेमाल

·         सबसे पहले आपको व्हाट्सप  थ्री डॉट मेन्यू पर क्लिक करना होगा।

·         इसके बाद सेटिंग्स ऑप्शन में जाना होगा।   अकाउंट मैसेज

·         फिर आपको प्राइवेसी ऑप्शन पर टैप करना होगा। ब्लाक अननोन

·         इसके बाद आपको एडवांस्ड ऑप्शन पर टैप करना होगा।

·         फिर आपको ब्लाक अननोन अकाउंट मैसेज को इनेबल करना होगा।

सभी अनजान मैसेज नहीं होंगे ब्लॉक
रिपोर्ट की मानें, तो वॉट्सऐप का नया फीचर सभी अनजान कॉल और मैसज को ब्लॉक नहीं करेगा। यह फीचर बॉट और स्पैम अकाउंट को पहचानकर उसे ब्लॉक करेगा। मतलब आपकी कॉन्टैक्ट लिस्ट में नहीं सामिल यह फीचर ऐसे मैसेज को ब्लॉक करेगा, जो बेहद कम समय में ज्यादा से ज्यादा मैसेज भेज रहे हैं।

वॉट्सऐप के नए प्राइवेसी फीचर लॉन्च
इससे पहले, वॉट्सऐप की तरफ से दो नए प्राइवेसी फीचर को पेश किया गया था, जिसमें कॉल में यूजर के आईपी एड्रेस की सेफ्टी को शामिल किया गया है। बता दें कि पिछले लंबे वक्त से वॉट्सऐप की प्राइवेसी को लेकर सवाल उठाए जा रहे थे। वही इंटरनेशनल फेक कॉल भी विवाद की वजह बना था। इसके बाद वॉट्सऐप ने अपने प्लेटफॉर्म को पहले से ज्यादा सिक्योर बनाने पर जोर दिया है। इसी के चलते वॉट्सऐप नए-नए फीचर को जोड़ रहा है।